बदलता स्वरूप गोण्डा। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस गोण्डा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री राजू वाल्मीकि कोहिनूर के नेतृत्व में सफाई ठेका प्रथा जैसी गुलामी को समाप्त करने हेतु एक ज्ञापन व मांग पत्र अतिरिक्त उपजिलाधिकारी गोण्डा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विकास वाल्मीकि नेता, अविनाश सिंह, अमरजीत वाल्मीकि,मनीष कुमार, मिथुन वाल्मीकि, सुजीत कुमार, राहुल, संदीप, मीना, रुही, कैलाश, पिंटू,राम लाल, मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal