बिहार के बाहर सर्विस करने वाले को मृतक बता, किया ज़मीन पर कब्जा
बदलता स्वरूप बिहार। अररिया जिले कि जोगबनी के श्याम कुमार बंगलुरु में इंजीनियरिंग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं, साथ ही उन्होंने भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यक्रमों में भी सेवा दी है। सालों से मिल रही प्रताड़ना और न्याय के लिए संघर्ष करने की चिंता के रूप में साझा किया। अभियंता श्याम कुमार ने हमारे सहयोगी ईं आर के जायसवाल से बताया कि उनकी ज़मीन पर स्थानीय संतोष यादव द्वारा अनाधिकृत मकान बनाया जा रहा है और इसके खिलाफ कई बार कानूनी माध्यमों का सहारा लेने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने से समस्त तथाकथित गुंडागर्दी मुद्दों और अवैध गतिविधि में शामिल अपराधियों का मनोबल बढ़ गया हैं।
संतोष यादव पिता सदानंद उर्फ बच्चू यादव द्वारा ज़मीन के मालिक श्याम कुमार साह को मृतक बताकर ज़मीन पर जबरदस्ती अवैध मकान निर्माण शुरू किया गया और जिसकी एवज में श्याम कुमार को अपने जीवित होने का प्रमाण देना पड़ रहा है वहीं आरोपी से किसी तरह का प्रमाण या जमीनी के कागजात नहीं मांगा गया। वर्षो से पीड़ित अभियंता श्याम कुमार और उनका परिवार न्याय हेतु लगभग हर एक दरवाज़ा को खटखटाया लेकिन उनको अब तक निराशा ही मिली है। पीड़ित के बड़े भाई अरुण साह ने बताया कि हम लोग पूरी तरह से परेशान हो गए हैं पिछले तीन वर्षों से संतोष यादव द्वारा लगातार हमें धमकी मिल रही है। वह मकान निर्माण कर रहा है जब भी पुलिस जांच के लिए जाती है, उससे पहले मकान में कार्य कर रहे मिस्त्री और मजदूर को भगा देता है और पुलिस भी कुछ उचित कारवाई नहीं कर रही है। मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से टूट चुका है, अब तो जी करता है सारी ज़मीन जयादाद घर द्वार बेचकर बिहार से ही पलायन कर जाऊँ। प्रार्थी ने बताया कि जोगबनी थाना में निर्माण कार्य रोकने हेतु धारा 107 के अंतर्गत 26 फरवरी 2021 को आवेदन देने के बाद कई प्रयासों से 6 महीने बाद दिनांक 14 अगस्त 2021 प्राथमिकी संख्या 530/21 दर्ज हुआ तब तक मकान का कार्य आधा हो चुका था। फिर दिनांक 20 जनवरी 2024 प्राथमिकी संख्या 21/24 को दर्ज कराई गई है।
प्रार्थी ने बताया कि वह धमकी दे कर खुद को जेल का दामाद बताता है, कहता है मैं तो आते-जाते रहता हूँ तुम अपनी ज़मीन अगर चाहते हो तो अपनी जान भूल जाओ, उनके इन धमकियों से हमारा परिवार सहमा हुआ है। श्याम कुमार अभियंता मानव अधिकार आयोग, बिहार गवर्नर, बिहार सीएम, अररिया जिलाधिकारी, लोकपाल सभी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि अभी तक विवादित ज़मीन पर 107 लगा हुआ है और 144 का नोटिस भी आ चुका है परंतु संतोष यादव द्वारा क़ानून को दरकिनार कर व कुछ सांठगांठ कर अनधिकृत ज़मीन पर निर्माण कार्य जारी है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal