बदलता स्वरूप गोंडा। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा मु0अ0स0 -46/2024, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये शातिर अभियुक्तगण 01. बब्लू सोनकर, 02.अनिल कुमार मिश्रा को मऊ शमशाबाद के आगे जनकौरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है।
उ0नि0 विवेक कुमार मय टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल से साथ 02 शातिर मोटर साइकिल चोर 01. बब्लू सोनकर, 02.अनिल कुमार मिश्रा को मऊ शमशाबाद के आगे जनकौरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, उनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल डिस्कवर न0 UP47F4986 चोरी की बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना इटियाथोक में मु0अ0स0- 46/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा 411 भादवि का बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना इटियाथोक में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal