बदलता स्वरूप रामगांव, बहराइच। आज दिन बुधवार को रामगांव थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में सामाजिक विषय के सन्दर्भदाता अनूप कुमार मिश्र ने पहुचकर विद्यार्थियों के निपुणता का परीक्षण किया और उपस्थित शिक्षको में बच्चों में किस किस विधियों के माध्यम से निपुणता की ओर ले जाना है, एक एक कर कइयों विधियों से शिक्षकों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से जानकारी प्रदान की।आज न्याय पंचायत नेवादा में दो दो ए आर पी अनूप कुमार मिश्र,और सुनील कुमार परिहार के पहुचने से पूरे न्याय पंचायत नेवादा भर के शिक्षको में हड़कंप मचा रहा,लगभग लगभग सभी शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक चौकन्ने नजर आए।विद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं चुस्त व दुरूस्त मिलने पर सभी शिक्षकों की प्रसंसा किया गया। इस अवसर पर ए आर पी अनूप कुमार मिश्र,ए आर पी सुनील कुमार परिहार सहित प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंचन गुप्ता, ममता मुंजाल,रेनू मौर्या,अनिल वर्मा,नीलम सिंह सहित सभी शिक्षक,शिक्षा मित्र उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal