ईं आर के जायसवाल
बदलता स्वरूप बिहार। पूर्वी चंपारण ढाका की धारा धाम 25 फरवरी को ढाका के हाई स्कूल खेल का मैदान 151 बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह के ऐतिहासिक गाथा लिखने जा रही है । समाज में सामाजिक समरसता व सर्व धर्म समभाव स्थापित हो इस उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नगर के आयोजन समिति के सशक्त कार्यकर्ताओं की बैठक ढाका के माननीय विधायक पवन जायसवाल के नेतृत्व में स्टेशन स्थित होटल में आयोजित की गई। विधायक पवन जायसवाल ने बताया कि एक विवाह ऐसा भी इस अनछुए पल का जिले के सभी सामाजिक धार्मिक एवं व्यवसायिक संगठन, डॉक्टर, एडवोकेट, प्रोफेसर ,सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानो, सभी गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन, सभी जातियों के संगठन के पदाधिकारी गण, सभी प्रशासनिक अधिकारियों, सर्व दलीय पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि गण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी, साक्षी बनेंगे । जिन्हें आमंत्रण को लेकर विशेष चर्चा एवम कार्य योजना बनाई गई । श्री जायसवाल ने बताया कि एक ही प्रांगण में 151 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह साथ ही आर्थिक सहायता के साथ-साथ गृहस्थ जीवन की स्थापना हेतु उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। बैठक में पूर्व जिला पार्षद प्रभात सिंह ,राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल, रंजीत कुमार, पूर्व निगम पार्षद हरीश कुमार ,राम भजन, मनमोहन शर्मा ,दीपक सर्राफ, सुमित गुप्ता, धीरज सर्राफ, कौशल सिंह, केशव कृष्णा, रंजीत जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे!
