स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवा का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर द्वारा मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सुविधा की भी जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिस पर ज्ञात हुआ कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डा0 अंकिता सिंह व डा0 सुजीत कुमार सिंह नदारद मिले, इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को सम्बन्धित चिकित्सक से जवाब-तलब करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होने प्रसव कक्ष, औषधि वितरण काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, लैब, ओ0पी0डी0 वार्ड आदि का बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी ली और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा आई0डी0 कार्ड न लगाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से आई0डी0 कार्ड व यूनिफार्म पहनकर आने हेतु निर्देशित किया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि प्रसव कक्ष एवं जच्चा-बच्चा वार्ड में मरीजों को कोई दिक्कत न होने पावे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि मरीजों को जो भी दवायें दी जाएं, उसका रजिस्टर पर अंकन किया जाए तथा मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं मुहैया करायी जाएं। जिलाधिकारी ने वहीं पर स्थापित आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया तथा संचालन के सम्बन्ध में जानकारी भी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ड्यूटी के दौरान यदि कोई भी चिकित्सक/पैरामेडिकल कर्मी अपने तैनाती स्थल से नदारद पाया गया तो उनसे जवाब-तलब करने के उपरान्त अब निलम्बन की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होने जिले के सभी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक मरीज को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पारदर्शी ढंग से उपलब्ध करायी जाएं और मरीजों के साथ मधुर और बेहतर व्यवहार किया जाए। यदि जांच के दौरान कोई कमी पायी गई तो निश्चित ही दण्ड के लिये तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में तैनात चिकित्सक/पैरा मेडिकल कर्मचारियों का दायित्व बनता है कि वे अपने तैनाती स्थल पर रहकर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर उन्हें स्वस्थ्य बनाये। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल कर्मीगण उपस्थित रहे।