बदलता स्वरूप बस्ती। भाजपा ने गांव चलो अभियान को लेकर सांसद समेत विधायक एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 6 से 15 फरवरी तक चलने वाले इस देश व्यापी अभियान में प्रवास करेंगे। अभियान के जिला संयोजक अमृत कुमार वर्मा के मुताबिक, पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता जिले के 2151 बूथों पर 24 घंटे प्रवास करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनता के माध्यम केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव साझा करते हुए अन्य लोगों को भी लाभार्थी बनने में मदद करेंगे और जनता के सामने आ रही समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने का कार्य भी करेंगे। अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि इस 3 दिवसीय अभियान का उद्देश्य स्थानीय निवासियों, मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों, गैर-भाजपा दलों के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, गैर सरकारी संगठनों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, व्यापारिक समुदाय और अन्य प्रमुख लोगों से मिलना है। इसमें विशेष गाँव या वार्ड की हस्तियों से मिलना भी होगा। गांव या वार्ड का दौरा करने वाले पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और गरीबों, जरूरतमंद लोगों के जीवन पर उनके प्रभाव के बारे में फीडबैक लेंगे और योजनाओं के आगे कार्यान्वयन के लिए सुझाव, यदि कोई हो, संकलित करेंगे। वे लोगों के सामने बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड भी रखेंगे। लोकसभा और विधानसभा के सत्र समाप्त होते ही सभी जनप्रतिनिधि 24 घंटे के लिए तय बूथ पर रात्रि प्रवास करेंगे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal