बदलता स्वरूप श्रावस्ती। नगर निकायों के संसाधनो में वृद्धि के उपायो के प्रति जागरूक बनाने, सम्पत्ति कर एवं अन्य करो को पारदर्शी तरीके से निर्धारण करने, डिजिटलाईजेशन, ऑनलाईन स्वकर निर्धारण करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन बोर्ड के सचिव पप्पू गुप्ता की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी व दोनों निकायो के कर्मचारियों की कार्यशाला आहूत की गयी। जिसमें उन्होने नगर पालिका परिषद भिनगा व नगर पंचायत इकौना के अधिशासी अधिकारी/कर्मचारियों को आय के स्रोत बढ़ाने एवं राजस्व वसूली को लेकर विस्तृत रूप से दिशा-निर्देश दिये।कार्यशाला के दौरान सचिव ने दोनों निकायों के जल प्रभार, प्रयोक्ता प्रभार, लाईसेसिंग शुल्क, पार्किंग स्टैण्ड भूमि का किराया एवं बिक्री, टॉवर शुल्क, रोड कटिंग व अन्य तरह के शुल्क एकत्रित करने के निर्देश दिये। उन्होने नगर निकायो को अपनी जिम्मेदारियों, राजस्व क्षमता का आंकलन एवं राजस्व संग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उक्त कार्यशाला में आर0एन0 पाल, शोध अधिकारी व श्री अशोक कुमार अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी के द्वारा यह बताया गया कि अपनी सभी सम्पत्तियों का विवरण बोर्ड को उपलब्ध कराये, दुकानो के किरायो में बढ़ोत्तरी की जाय। नगर निकायो द्वारा सभी प्रकार के शुल्क वसूल किया जाए।
इस दौरान कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय रामदत्त राम द्वारा निकायों से कहा कि अपने आय के स्रोतो को बढ़ाये एवं अधिक से अधिक राजस्व की वसूली करे, इससे आप लोगो को और अधिक बेहतर सुविधा प्रदान कर सकते है। लोगों को ई-भुगतान/डिजिटल पेमेण्ट के बारे में जागरूक किया जाय और उन्हे एस0एम0एस0 के माध्यम से भुगतान के लिए सूचित किया जाय।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा/इकौना डॉ अनीता शुक्ला,, स्थानीय निकाय लिपिक कौशल यादव, राजस्व मोहर्रिर मुश्ताक अहमद खॉ, मनोज कुमार सिंह, भगतराम यादव, रामदीन गौतम, सौरभ आर्य, फुरकान अहमद, जहीब खान, डी0पी0एम0 अमित गुप्ता सहित अन्य निकाय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal