बदलता स्वरूप गोंडा। आज वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त लखनऊ चंद्र मोहन मिश्र द्वारा गोंडा रेलवे स्टेशन एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोण्डा का विस्तृत निरीक्षण किया गया। गोण्डा स्टेशन पर आने वाली आस्था स्पेशल भारत गौरव व स्पेशल ट्रेनों के संबंध में गोंडा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था देखी व परखी। गोंडा पोस्ट पर निरीक्षण कर स्टाफ का सुरक्षा सम्मेलन भी लिया गया तथा स्टाफ से उनकी समस्याएं ड्यूटी में आने वाली समस्याएं सुनीं, स्टाफ को आज के परिपेक्ष्य में गोंडा स्टेशन पर आने वाली स्पेशल ट्रेन , भारत गौरव आस्था स्पेशल आदि ट्रेनों पर विशेष सतर्कता अपनाने को निर्देश दिए तथा निर्देश दिया कि आने वाले यात्रियों को उचित मार्गदर्शन गोंडा से अयोध्या जाने के लिए करें। गोंडा में निरीक्षण पश्चात वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त कटरा रामघाट अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गए। सुरक्षा सम्मेलन में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह और 25 स्टाफ मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal