मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं एआरटीओ बबीता वर्मा
बदलता स्वरूप गोंडा। आज महिंद्रा के अमित मोटर्स शोरूम में नई तकनीकी के साथ आई इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी 400 की लॉन्चिंग मुख्य अतिथि के रूप में आईं एआरटीओ बबीता वर्मा द्वारा किया गया। अमित मोटर्स के सीईओ राशिद खान ने बताया कि इस गाड़ी की विशेष खूबी यह है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी व ऊंची गाड़ी है, इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 17 लाख 69 हजार रुपए है। इस गाड़ी को एक बार चार्ज करने पर 290 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। इस गाड़ी की वारंटी 8 साल की होगी। इस अवसर पर अमित मोटर्स के जीएम सेल्स एस के मिश्रा, सेल्स मैनेजर रिशेश मिश्रा, ब्रांच मैनेजर धर्मेद्र शुक्ला, भूलेंद्र गोस्वामी, प्रदीप सिंह, आशीष श्रीवास्तव आदि ग्राहक भी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal