जगाधरी आरपीएफ के आरक्षी ने चीता रन ट्रॉफी हासिल की

कमान अधिकारी कोरस वाहिनी मुनव्वर खान की प्रतिबद्धता लायी रंग

बदलता स्वरूप हरियाणा। रेलवे सुरक्षा बल कमांडो टीम ने 18 जनवरी से 30 जनवरी 2024 तक विशाखापत्तनम में आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित 14वीं अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कोरस यूनिट जगाधरी के आरक्षी बिजेंदर ने रेलवे सुरक्षा बल की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के शीर्ष कमांडो के रूप में अपनी असाधारण व्यक्तिगत उत्कृष्टता को साबित करते हुए प्रतिष्ठित “चीता रन ट्रॉफी” हासिल की। आरपीएफ कमांडो टीम की इस सराहनीय उपलब्धि का श्रेय महानिदेशक आरपीएफ मनोज यादव आईपीएस के दूरदर्शी नेतृत्व, आईजी सुमति शांडिल्य आईआरपीएफएस के रणनीतिक मार्गदर्शन और कमान अधिकारी कोरस वाहिनी मुनव्वर खान आईआरपीएफएस की प्रतिबद्धता को जाता है। कोरस बटालियन जगाधरी के समर्पित प्रशिक्षकों ने कमांडो प्रतियोगिता के लिए टीम तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताते चलें कि मुनव्वर खान मूलतः उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के रहने वाले हैं और उनकी शिक्षा दीक्षा प्रारंभिक स्तर पर गोंडा में ही हुई है। इन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा यूपी बोर्ड 1992 में दी थी, इसी वर्ष नकल अध्यादेश लागू हुआ था और पूरे उत्तर प्रदेश का हाई स्कूल का रिजल्ट 20 प्रतिशत से कम था फिर भी इनका गणित में 100 में 98 नंबर था लेकिन अपने ऊपर इन्हें इतना भरोसा था कि इंटरमीडिएट में गणित को छोड़कर जीव विज्ञान विषय लेकर उसमें भी अच्छा प्रदर्शन किया। यही नहीं कुछ वर्षों तक चिकित्सक बनकर लोगों की सेवा भी की है अब आरपीएफ विभाग में तेजतर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।