बदलता स्वरूप गोंडा। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिलों के साथ अभियुक्त संतोष सोनकर उर्फ भगेलू को ग्राम खीरभारी रोड धानेपुर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आज व0उ0नि0 अमर सिंह मय टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त संतोष सोनकर उर्फ भगेलू को ग्राम खीरभारी रोड धानेपुर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धानेपुर में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
