मुख्य विकास अधिकारी ने गौ-आश्रय स्थल गोडारी का किया आकस्मिक निरीक्षण

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने विकास खण्ड गिलौला अन्तर्गत ग्राम गोडारी में स्थित गौ-आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चन्नी व भूसा व्यवस्था, पानी व प्रकाश व्यवस्था तथा जल निकासी आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से टीकाकरण व ईयर टैगिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा गौशाला प्रबंधक को निर्देशित किया है कि समय से पशुओं का टीकाकरण होता रहे, ताकि पशु बीमार न होने पाए। उन्होंने छाया व प्रकाश व्यवस्था को भी मुकम्मल ढंग से सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।
उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी संरक्षित पशुओं की टैगिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होने क्षमता के अनुसार पशु संरक्षित कराने तथा हरे चारे के रूप में नैपियर घास लगवाने तथा भूसा का स्टोर कराने के निर्देश दिया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुमार गौरव सहित गौशाला प्रबन्धक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।