महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। मौनी अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब,ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालु कर रहे है सरयु मैं स्नान, माघ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहा जाता है,मौन रहकर सरयु के जलधारा में स्नान किये जाने का विशेष विधान, आज के दिन तिल के साथ सामर्थ्य भर किया जाता है दान, श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के समाज के अध्यक्ष दुर्गेश महाराज ने कहा कि आज के लिए दिन किया गया सरयू में स्नान और दान कई गुना अधिक होता है फलदायी,सरयु स्न्नान से सभी तरह के पापों की होती है l उन्होंने कहा कि मुक्ति, मौनी अमावस्या पर पूजन स्न्नान दान का विशेष महत्व है l अमावस्या पर तिल के साथ गुड और अन्य वस्तुओं के दान का विशेष है महत्व, मौन रहकर भक्त लगा रहे हैं सरयु में आस्था की डुबकी।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal