महिलाओं द्वारा आयोजित गेम्स रोमांचित रहा
बदलता स्वरूप गोंडा। हर माह आयोजित होने वाली लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा बोर्ड मीटिंग में इस बार परिवार को भी आमंत्रित किया गया। जिसमें महिलाओं व बच्चों ने गेम्स, डांस, सिंगिंग में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को आकर्षक व रोमांचित कर दिया। उतरौला रोड स्थित एक रिजार्ट में इस बार लायंस क्लब गोंडा सेवा ने फैमिली मीटिंग की। जिसमें अध्यक्ष चंद्रकेश मिश्रा ने कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की एवं सचिव बसंत कुमार नेवटिया द्वारा मिनट्स पढ़कर सभी को सुनाया गया उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया एवं राष्ट्रहित में शपथ भी ली। मीटिंग समाप्त होने के उपरांत कपल्स गेम व अन्य प्रस्तुतियां भी की गई, जिससे पूरा माहौल खुशनुमा रहा। ट्रेजरार शिवम मिश्रा द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जोन चेयरपर्सन डॉ मृणाल पांडे, राजकुमार जायसवाल, अजय मित्तल, राजेश जायसवाल, डॉ केके मिश्रा, सुशील जालान, शिव अग्रवाल, आलोक सिन्हा, अर्जुन सोनी द्वारा एक्टिविटी को लेकर तमाम सुझाव भी दिए गए। जनवरी माह में किए गए सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें 15 जनवरी को खिचड़ी भोज, अनाथालय में छोटे बच्चों के लिए दूध का पैकेट एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण, अंगीकृत विद्यालय जे.पी. विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भिखनापुर में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित करना आदि शामिल रहा। उपरोक्त कार्यक्रम में लायंस संदेश गर्ग, राजीव अग्रवाल, देवेंद्र जायसवाल, अरुण मल्होत्रा, आनंद नेवटिया, अरुन बंसल, दुर्गेश श्रीवास्तव, विपुल मोदी, अजय गर्ग, पवन जायसवाल, डा. डी.के.राव, डा.पी.बी.सिंह, डा.पी.के.शुक्ला, नितिन वाधवानी सहित दर्जनों लायंस सदस्य व उनके परिवार एवं बच्चे भी उपस्थित रहे।
