बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों फकरूद्दीन अली अहमद राजकीय इण्टर कालेज, सेंट थाॅमस स्कूल व टाॅमसन इण्टर कालेज आदि का भ्रमण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया गया तथा परीक्षा में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसपी द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु परीक्षा से पूर्व ड्यूटी पर लगे समस्त अधि0/कर्मचारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की गयी थी। मीटिंग के दौरान एसपी द्वारा बताया गया कि प्र0नि0/थानाध्यक्ष आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर दोनों पालियों में संपन्न होने वाली परीक्षा को शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए सम्पन्न करना सुनिश्चित करेंगे अगर किसी परीक्षा केन्द्रो पर ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल के अतिरिक्त अन्य पुलिस बल की आवश्यकता प्रतीत होती है तो सम्बन्धित थानों से पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे , साथ ही स्वाट/सर्विलांस टीम को भी संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए परीक्षा की पारदर्शिता भंग न होने हेतु निर्देशित किया गया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal