महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। जब से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है । तबसे लाखों श्रधालु प्रतिदिन दर्शन पूजन के लिए आ रहे हैं । अयोध्या में मौनी अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब,ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालु कर रहे है सरयु में स्नान, माघ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अमावस्या को माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या कहा जाता है, मौन रहकर सरयु के जलधारा में स्नान किये जाने का विशेष विधान,
आज के दिन तिल के साथ सामर्थ्य भर किया जाता है दान, श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि आज के लिए दिन किया गया सरयू में स्नान और दान कई गुना अधिक होता है। फलदायी,सरयु स्न्नान से सभी तरह के पापों की होती है । उन्होंने कहा कि मुक्ति, मौनी अमावस्या पर पूजन स्न्नान दान का विशेष महत्व है । अमावस्या पर तिल के साथ गुड़ और अन्य वस्तुओं के दान का विशेष है महत्व, मौन रहकर भक्त लगा रहे हैं । मौके पर अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज, उपाध्यक्ष प्रदीप महाराज, महामंत्री महगू लाल पांडे, शुभम पांडे, नवीन शर्मा, सूरज शर्मा, कलिकान्द महाराज, विराट पांडे,रंजीत पांडे, ननकू पांडेय,कर्मराज पांडे, अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के आदि लोग मौजूद रहे।
