बदलता स्वरूप बस्ती। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गढा गौतम सिद्धि फर्नीचर उद्योग का फीता काटकर उद्घाटन किया, कार्यशाला का निरीक्षण किया तथा उद्योग स्थापित करने वाले ईश्वरानन्द मिश्र को बधाई दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईश्वरानन्द मिश्र पहले किसी कंपनी में स्वयं कर्मचारी थे परंतु आज इस उद्योग के माध्यम से लगभग 600 लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रोजगार उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में युवाओं का चयन करके उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जाता है तथा बैंक से ऋण देकर उन्हें उद्योग की स्थापना कराई जाती है।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में लोक कल्याणकारी सरकार की स्थापना के उपरान्त एक जनपद एक उत्पाद कार्यकम योजना के प्रारम्भ होने पर ईश्वरानन्द मिश्र द्वारा मुम्बई से वापस आकर अपने गृह जनपद बस्ती मे वुडकाफ्ट की इकाई की स्थापना हेतु जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती में सम्पर्क किया गया। उन्होने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजनान्तर्गत रु० 1.00 करोड़ का ऋण बैंक से लिया एवं विभाग द्वारा रू0 10.00 लाख की सब्सिडी दी गयी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करते हुए प्रदेश में रू0 5.00 करोड के निवेश हेतु एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किया। उनके द्वारा एक बड़ी वुडकाफ्ट मैन्युफैक्चरिंग इकाई ‘‘सिद्धमित्रा‘‘ की स्थापना लगभग 100000 वर्गफिट में की गयी है। इकाई की स्थापना होने से स्थानीय स्तर पर 100 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं 500 व्यक्तियों को परोक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हुआ है। प्रदेश में औद्योगिक वातावरण के सृजन से ईश्वरानन्द मिश्र के जीवन मे आमूल-चूल परिवर्तन हुआ है। अपने उद्यम कौशल से यह युवा उद्यमी जो पूर्व में ई-कॉमर्स कम्पनी में एक कर्मी थे, आज 600 व्यक्तियों के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से नियोक्ता है। इस अवसर पर मंडलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आर.के. भारद्वाज, डीएम अंद्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ जयदेव सीएस, उपयुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, अपर सांख्यिकी अधिकारी जितेंद्र गौतम तथा अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal