महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के 85वीं जयंती राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने अयोध्या विधानसभा के महेशपुर गांव में पार्टी के अवध जोन के सचिव नेतराम वर्मा के यहां समारोह पूर्वक मनाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी रामसिंह पटेल अध्यक्ष अवध जोन ने साथियों सहित चौधरी अजित सिंह के चित्र पर पुष्प व दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया जिला अध्यक्ष बलराम यादव की अध्यक्षता एवं जिला महासचिव (संगठन) रामशंकर वर्मा संचालन में आयोजित गोष्ठी में चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि चौधरी अजित सिंह एक साफ़ सुथरी छवि वाले नेता थे जो किसानों के वास्तव में सच्चे हितैषी थे उन्हें जब भी मौका मिला किसान हितों में अनेकों काम किया अयोध्या जनपद के मसौधा बीज विधायनी केन्द्र उन्ही की देन है किसान हितों के लिए चीनी मिलों की 25 किलोमीटर से दूरी घटकर 15 किलोमीटर किया चौधरी साहब बीमारी के अन्तिम समय उन्होंने जयंत चौधरी से कहा कि मेरे बाद किसानों और गांवों की तरफ ध्यान रखना वहां उन गरीब किसानों मजलूमों के पास ना दवाई है ना सुनवाई चौधरी साहब के आखिरी शब्द थे।राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष बलराम यादव के कहा कि जबतक पार्टी की नीति और नेता का नियात नहीं होगा तब तक चैह के कोई किसानों का भला नही कर सकता है राष्ट्रीय लोकदल पार्टी की नीति और चौधरी जयंत सिंह की विचारधारा किसान और गांव से जुड़ी है चाहे जहां रहेगे किसान हित सर्वोपरि रहेगा इस लिए हम सभी को रालोद को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा यही चौधरी साहब को उनके जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी l कार्यक्रम को एससी एसटी प्रकोष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष बेचू लाल को महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंथ, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी राम जनम वर्मा अनिल पांडेय अध्यक्ष विधानसभा बीकापुर ने सम्बोधित किया । इस मौके पर हरीश चन्द्र यादव महासचिव अवध, राम मनोहर वर्मा, खुशी राम, सन्तोष दूबे, रविशंकर,उदय भान, करिया राम, विजय बहादुर, राम मूर्ति, राम नयन, सुरेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, आदि उपस्थित थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal