सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाए पुलिस भर्ती परीक्षा -जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। शासन द्वारा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु जोनल, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया। उन्होंने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत क्रमशः अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा एवं शिवालिक महाविद्यालय पटना खरगौरा एवं गिलौला अंतर्गत श्री काशी विश्वनाथ इंटर कॉलेज खैराकला परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सुचितापूर्ण ढंग से नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु व्यवस्था में लगे जोनल/ स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्र के कक्षों में पहुंचकर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मंशानुरूप परीक्षा कराये जाने हेतु अधिकारियों, कक्ष निरीक्षकों आदि को निर्देशित किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों का जायजा लिया तथा कन्ट्रोल रूम में पहुंच कर कक्षवार सी0सी0टी0वी0 कैमरों के संचालन का स्क्रीन का अवलोकन कर जायजा लिया तथा परीक्षा को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा अमरेंद्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार सहित व्यवस्था में लगे जोनल, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक गण उपस्थित रहे।