बदलता स्वरूप गोण्डा। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-द्वितीय के आदेश के आलोक में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी के अध्यक्षता में जनपद गोण्डा के समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धकों एवं जिला प्रबन्धक दूरसंचार भारत संचार निगम लिमिटेड की बैठक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-09.03.2024 के सन्दर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा में आहूत की गयी। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित एल0डी0एम0 अभिषेक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया के प्रबन्धक विशाल अग्रवाल, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के जसप्रीत सिंह, एच0डी0एफ0सी0 बैंक के मोहित श्रीवास्तव, बी0एस0एन0एल0 के ओर से प्रदीप कुमार, आई0डी0बी0आई0 बैंक के पवन दूबे, इण्डियन बैक के पवन कुमार अंषुमान, ऐक्सिस बैंक के चन्दन, बैंक आफ इण्डिया के राहुल द्विवेदी को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक ऋण प्रकरणों को चिन्हित कर निस्तारण करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त बैंक के शाखा प्रबन्धकों को सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों के बकायेदारों के मध्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करावें, ताकि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन दीवानी न्यायालय गोण्डा में आकर अपने प्रकरणों का निस्तारण करा सकें। सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रबन्धकों को बताया गया कि आप सभी बकायेदारों के ऋण प्रकरणों के निस्तारण हेतु शीघ्रताशीघ्र नोटिस/सम्मन तैयार करा लें तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के कार्यालय में भेजवा दें ताकि उन नोटिस/सम्मनों का तामीला समय से हो सके व बकायेदारों को इस बात की जानकारी हो सके कि उनका कितना ऋण बकाया है। बैठक में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों द्वारा बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक लगभग 11000 बैंक ऋण प्रकरणों को निस्तारण हेतु चिन्हित किया गया है।
