महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। अरुंधति भवन पश्चिम टेढ़ी बाजार मल्टीलेवल पार्किंग अयोध्या एवं गुप्तहरि गार्डन अयोध्या में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हीरो मोटर कोर्प और न्यू इंडियन एक्सप्रेस के तत्वाधान में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसको अयोध्या महापौर गिरीशपति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त विशाल सिंह ,दा इण्डियन न्यू एक्सप्रेस की सीईओ लक्ष्मी मेनन के कर्य कर कमलों द्वारा शुरुवात किया गया जिसको कवच कंपनी द्वारा संचालन किया गया जिस मैं गणमान्य व्यक्ति ,बाइक राइडर ,सभी मीडिया भाई बंधु उपस्थित थे l कवच कंपनी के संरक्षक प्रशांत शुक्ला ने कहा हमारे देश में प्रतिवर्ष लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं, जिनमें से अनेक की मृत्यु हो जाती है या फिर वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। यह आंकड़े हमें चिंतित करते हैं, परंतु साथ ही साथ हमें यह भी संकेत देते हैं कि अगर हम सजग रहें, सावधान रहें, और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, तो हम इन दुर्घटनाओं की संख्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं l आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और हम सभी को इस दिशा में एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित करना।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal