जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। केंद्रीय विद्यालय श्रावस्ती के विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने समिति को विद्यालय की कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय की प्रगति के संदर्भ में संतुष्टि प्रकट की तथा शिक्षा पद्धति को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सुझाव दिए। इस दौरान सभा में सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए एवं विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय के शैक्षिक गुणात्मक सुधार पर विशेष बल देने हेतु निर्देशित किया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालय में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से मुहैया कराया जाए। इसके अलावा विद्यालय के उपकरणों शिक्षक सामग्रियों एवं सुविधाओं की समुचित व्यवस्थाओं एवं खरीद पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार द्विवेदी सहित अन्य अध्यापकगण एवं सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।