बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले में आगामी 17 और 18 फरवरी, 2024 को पुलिस भर्ती परीक्षा परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसके लिए प्रश्नपत्रों को कोषागार के डबल लॉक में रखवाया जायेगा। जिसका जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने निरीक्षण कर जायजा लिया तथा सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा के दिन कोषागार के डबल लाॅक से पुलिस बल की सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान उन्होने सी0सी0टी0वी0 कैमरों के संचालन आदि की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 17 और 18 फरवरी, 2024 को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में कुल 03 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा दो-दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकाॅर्डर, डीवीआर की व्यवस्था की गई है। जिससे परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
