ईं आर के जायसवाल
बदलता स्वरूप मोतिहारी बिहार। पकड़ीदयाल में श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में मोतिहारी रोड स्थित होटल युवराज पैलेस में आयोजित किया गया है। आगामी 17 फरवरी एवं 18 फरवरी को “श्री खाटू श्याम कृपा महोत्सव” को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय “श्री खाटू श्याम कृपा महोत्सव” को लेकर बैठक के बाद महोत्सव स्थल पर बन रहें पंडाल का निरीक्षण श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।मित्र मंडल संस्थापक अध्यक्ष सह महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक राजेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 फरवरी के सुबह में महोत्सव स्थल से बाबा खाटू श्याम जी का ज्योत एवं निशान पूजा अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से भव्य निशान-शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल बनने का कार्य तेजी से चल रहा है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं महोत्सव में को बाबा श्री श्याम का अनुपम श्रृंगार, ज्योत, छप्पन भोग, सुमधुर भजन कीर्तन, पुष्प वर्षा, श्याम रसोई का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही प्रथम दिन 17 फरवरी को संध्या 5 बजें से श्याम जगत के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक शीतल पाण्डेय (दिल्ली) एवं बुलबुल अग्रवाल (प्रयागराज, उत्तर प्रदेश) एवं 18 फरवरी संध्या 5 से अजहर अली (खाटूधाम,राजस्थान) एवं आयुष-पीयूष (सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल) का भजन प्रस्तुति, अमित कश्यप म्यूजिकल ग्रुप (दिल्ली) एवं रामजी साउंड, मुजफ्फरपुर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बैठक में शामिल लोगों में समिति के प्रधान महासचिव मनोज जायसवाल, महासचिव त्रिलोकी कुमार, अप्पू सोनी, सुबोध कुमार सिंह, शशिभूषण जायसवाल, कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण प्रसाद, व्यवस्थापक सोनू सर्राफ, उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, अर्जून कुमार, अनिल कुमार, सचिव सरोज कोजी, करण कुमार, जीतू कुमार, बिट्टू कुमार ब्याहुत, रमेश कुमार उर्फ बउआ जी”, धीरज शर्मा एवं बच्चा बाबू आदि उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने महोत्सव को सफल बनाने को लेकर आशान्वित व आभार व्यक्त किया।
