बुनियादी शिक्षा और संख्यात्मक ज्ञान ग्रहण कर रहें हैं गुरु जी

द्वितीय बैच का प्रशिक्षण विकासखंड तजवापुर में शुरू

बदलता स्वरूप रामगांव, बहराइच। ब्लाक संसाधन केंद्र तजवापुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी के कुशल निर्देशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुनियादी साक्षरता एव संख्या ज्ञान पर आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का आरंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण दो बैच में कुल 100 अध्यापकों का कराया जा रहा है। कुल 5 संदर्भदाता डॉ नन्द कुमार शुक्ल, अनूप कुमार मिश्र , सुनील कुमार सिंह परिहार, सगीर अहमद ,मोहम्मद हलीम द्वारा बुनियादी साक्षरता से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। बैच 3 में संदर्भ दाता डॉ नंद कुमार शुक्ल द्वारा टीम बिल्डिंग गतिविधि के साथ भाषा और गणित की कक्षा प्रक्रिया से जुड़े अनुभव विस्तार से साझा किए गए तथा अनूप कुमार मिश्र द्वारा बच्चों से आत्मीय संबंध तथा अकादमिक योजनाओं के साथ वार्षिक योजना तथा भाषा की साप्ताहिक शिक्षण चक्र को साझा किया गया। बैच 4 में संदर्भ दाता सुनील कुमार सिंह परिहार द्वारा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के साथ से संबंध तथा शिक्षक संदर्शिका का कक्षा कक्ष यह प्रयोग के दौरान उपयोग पर चर्चा की गई। सगीर अहमद द्वारा समझ के साथ पढ़ने की रणनीति या भाषा शिक्षण में प्रश्नों का महत्व के विषय में विस्तार से समस्त प्रतिभागियों को बताया गया। मोहम्मद हलीम द्वारा शिक्षण प्रक्रिया में आई हुई चुनौतियों से निपटने के लिए किए गए आवश्यक उपाय को साझा किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण में शिक्षक संकुल नेवादा सुरेश कुमार यादव, उत्कर्ष तिवारी, बृजेंद्र मणि पांडे, कंचन गुप्ता, अनुराधा सिंह, वैशाली शर्मा, पिंकी यादव, नीतू सिंह, अर्चना दीक्षित, प्रीती मारूफ, उजलाई खानम, हिना कौसर, गरिमा मिश्रा, नीरजा यादव, नम्रता मौर्या सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहें।