जड़वत जीवन में चैतन्यता का संचार करती है देवी भागवत की कथा-डॉ. कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री

बदलता स्वरूप बालपुर/गोण्डा। श्री मद् भगवद फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीतमय श्री मद् देवी भागवत महापुराण एवं रूद्रचण्डी महायज्ञ में कथा कहते हुए कथा व्यास डॉक्टर कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने बताया कि जड़वत जीवन में चैतन्यता का संचार करती है देवी भागवत की कथा जीव जब पैदा होता है उस समय जड़ ही रहता है मूर्ख ही रहता है लेकिन जब वह गुरु के शरणागति प्राप्त कर लेता है तब उसका पूरा जीवन चैतन्य हो जाता है जीव को कथा भागवत देवी भागवत प्रवचन आदि समय-समय पर सुनते रहना चाहिए इससे उसका मानसिक बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास होता है यज्ञ आचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी महाराज सहायक आचार्य पंडित सूरज शास्त्री राकेश शास्त्री
योगेंद्र नारायण देवराज सचिन विनय विश्वकर्मा अनिल अंजनी भोलू पवन जगदम्बा गुप्ता बालपुर आदि तमाम श्रोता समुदाय रहा।