फायरिंग कर हत्या करने के 04 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल, 02 कारतूस, 02 मैग्जीन बरामद

बदलते स्वरूप गोंडा। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश के क्रम में एएसपी पश्चिमी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश सिंह के नेतृत्व में गठित थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-36/2024, धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 504, 506, 336, 34 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट से सम्बन्धित नामजद 04 आरोपी अभियुक्तों गब्बर उर्फ राजू यादव, राजकुमार यादव उर्फ किन्नी को सोहिला अण्डर पास के पास से व अर्जुन यादव व मायाराम को कुकुरभुकवा से परशुरामपुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर गब्बर उर्फ राजू यादव के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल लाइसेन्सी, 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 मैग्जीन बरामद कर लिया गया। 13 फरवरी 2024 को समय करीब 12.40 बजे थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम महोलीखोरी में आस-पास के दो पक्षों के मध्य रास्ते में टीनशेड लगाने की बात को लेकर विवाद हुआ और मार-पीट व फायरिंग की घटना घटित हुई थी जिसमें एक पक्ष के 06 लोग घायल हुए थे घायलों को अस्पताल ले जाते समय एक घायल महिला उम्र लगभग 60 वर्ष की रास्ते में मृत्यु हो गयी उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-36/2024, धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 504, 506, 336, 34 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट बनाम गब्बर उर्फ राजू यादव आदि 09 नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा स्वाट/सर्विलांस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। एसपी द्वारा 05 टीमों का गठन कर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष छपिया को निर्देशित किया गया है। आज पुलिस टीमों द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयासोपरांत नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्त गब्बर उर्फ राजू यादव के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल, 32 बोर जिन्दा कारतूस व 02 मैग्जीन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।