बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु स्टेटिक/सेक्टर मजिस्टेªट, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ डी0पी0आर0सी0 सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी, 2024 को दो पालियों में सम्पन्न होगी। उन्होने निर्देश दिया कि परीक्षा को नकलविहीन, शान्तिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 04 स्टेटिक एवं 02 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाएं। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को पेयजल, शौचालय, शीटिंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सम्बन्धित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में कोई दिक्क्त न होने पाये। बैठक में जिलाधिकारी ने नामित स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुंचकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर अपने संमुख प्रश्नपत्रों के पैकेट खुलवायेगे, तथा परीक्षा के उपरान्त उत्तर पुस्तिकाओं को शील्ड कराकर कोषागार पर पहुँचायेगें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करायें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के समय सभी के लिए मोबाइल फोन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी करने वाले समस्त कर्मचारियों को अपना आधार कार्ड व ड्यूटी कार्ड अवश्य लेकर आयेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा में सभी भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए पुलिस भर्ती परीक्षा को पूरी ईमानदारी एवं तन्मयता के साथ पूर्ण करायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इसमें किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए, इसके लिए खुफिया पुलिस को भी सक्रीय किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। जिससे परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, प्रधानाचार्य गण सहित स्टेटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
