राम नाम के जयकारो के साथ दर्जनों संत महंत पहुँचे अयोध्या

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। 14 दिन का पैदल यात्रा श्री राम अयोध्या राम मंदिर पैदल यात्रा नील सेना द्वारा श्री राम कथा विश्व कल्याण अर्थ श्री मिथिला धाम मुजफ्फरपुर बिहार दूल्हा दुल्हन श्री राम सीता रथ यात्रा 30 जनवरी से लगातार पदयात्रा करते हुए आज 14 में दिन अयोध्या पहुंचने का लिया संकल्प। बिहार के मिथिला धाम से नील सेवा के राजेश राम रमैया नील सेना अध्यक्ष ने बताया कि 30 जनवरी से हम सैकड़ो भगत एक साथ मुजफ्फरपुर बिहार से लगातार पैदल यात्रा करते हुए अयोध्या पहुंचने का संकल्प लिया है कि हम 14 फरवरी को अयोध्या पहुंचकर श्री राम का दर्शन कर सकूं। नील सेना के संचालक ने बताया कि हमारे साथ विकास राठौड़ नील सेना यात्रा के प्रभारी प्रदेश सचिव व सतीश मिश्रा नील सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बाल तपस्वी नारायण दास महाराज नील सेना के कथावाचक नील सेना के सैकड़ो राम भक्त राम राम नाम का जय घोष करते हुए हम सब लगातार अयोध्या धाम की तरफ बढ़ रहे हैं प्रभु की इच्छा हमारी यात्रा मंगलमय हो। 400 किलोमीटर की दूरीनील सेना के द्वारा संचालित राजेश राम रमैया नील सेना अध्यक्ष , विकास राठौड़ नील सेना यात्रा सील प्रभारी और प्रदेश सचिव, बाल तपस्वी नारायण दास महराज कथा वाचक , संतोष यादव नील सेना उपाध्यक्ष, दुर्गा देवी , रामानंद दास , अलख दास, राजदेव दास सहित सैकड़ों संत और भक्त 400 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद राम लला के नगरी मे पहुंचे ।