जिलाधिकारी ने विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर जायला लिया। इस दौरान उन्होने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, श्रम प्रर्वतन अधिकारी कार्यालय, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई कार्यालय, खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौके से नदारद पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने उनसे जवाब-तलब कर स्पष्टीकरण करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय कार्यालयों में समय से उपस्थित न होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा। सरकारी कार्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी नदारद मिले तो निश्चित ही उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहां कि अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से दफ्तर पहुंचना होगा अन्यथा औचक निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मौके पर उपस्थित पाये गये तथा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर राजेश कुमार सिंह, अपर संख्याधिकारी एवं मसऊद सिद्दीकी, वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। जिला खादी ग्रामोद्योग, श्रावस्ती कार्यालय कक्ष में अनुपस्थित पाये गये। सहायक अनुदेशक धनंजय कुमार उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित पाये गये। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय कक्ष में उपस्थित नही पाये गये। लेखाकार अंजनी कुमार ठाकुर, वरिष्ठ सहायक नदीम कुरैशी पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित थे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी का कक्ष खाली पाया गया तथा उनके कार्यालय में कोई स्टाफ उपस्थित नही था।

जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला युवा कल्याण एवं प्रादेषिक विकास दल अधिकारी उपस्थित पाये गये तथा सैय्यद रजा इमाम रिजवी, वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि इनके द्वारा जनपद बलरामपुर का भी कार्य देखा जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को निर्देशित किया है कि दोनों जनपदों में आवंटित कार्य दिवस सम्बंधी आदेश अवलोकनार्थ प्रस्तुत करें। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में लेखाकार अनवर अहमद उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित पाये गये तथा पत्रवाहक नरेन्द्र कुमार मिश्रा वाररूम में बहराइच से सम्बद्ध दर्शाये गये हैं। डी0पी0एम0 जटाशंकर मिश्र व सफाई कर्मी विकास चौधरी अनुपस्थित पाये गये। इनके द्वारा उपस्थित होने के बाद भी हस्ताक्षर नही बनाया गया था। अवनीश कुमार सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर 6.2.2024 से चिकित्सा अवकाश पर पाये गये हैं तथा मनीष कुमार, सफाई कर्मी दिनांक 9.02.2024 से एवं गौरी शंकर, सम्बद्व सहायक विकास अधिकारी(पं0)दिनांक 27.12.2023 से अनुपस्थित चल रहे हैं। सहायक अभियन्ता, लघु सिचाई स्वयं अनुपस्थित पाये गये एवं उपस्थिति पंजिका अवलोकन करने पर कनिष्ठ सहायक वसल्लम खाॅं व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अभिनव कुमार दिनांक 13.2.2024 से अनुपस्थित पाये गये। जिला कृषि अधिकारी मौके पर उपस्थित पाये गये। वहीं उनके कार्यालय के अश्वनी कुमार, व0प्रा0सहा0गु्रप-ए पंजिका में भ्रमण अंकित किया गया है। इनके द्वारा कहाॅं भ्रमण किया गया। विवरण प्रस्तुत किया जाय। जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में विकास कुमार, वरि0प्रा0सहा0गु्रप-ए द्वारा मदरसा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की डयूटी दर्षित किया गया है, जबकि आज की तिथि में मदरसा का कोई परीक्षा ही आहूत नही है। इस सम्बंध में स्थिति स्पष्ट करने हेतु निर्देशित किया। अभिहित अधिकारी, खाद्य एवं सुरक्षा कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, उपस्थित पाये गये।

एम0टी0एस0 कृष्ण कुमार पाठक, डी0आई0 प्रीति सिंह,एफ0एस0ओ0 अजय कुमार श्रीवास्तव,एफ0एस0ओ0 नरेन्द्र कुमार यादव, एफ0एस0ओ0 इन्दल यादव पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित पाये गये। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में वरिष्ठ सहायक आशीष कुमार श्रीवास्तव उपस्थिति पंजिका पर बहराइच अंकित कर अनुपस्थित थे। इनके द्वारा क्या कार्य किया गया, इसके स्पष्टीकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अशोक कुमार गोण्डा अंकित कर कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त अनुपस्थित पाये गये। श्री मधुसूदन सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर व श्री प्रदीप सिंह, अनुसेवक भी अनुपस्थित पाये गये। इसके अतिरिक्त जिला विकास कार्यालय, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये।