महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। माता कैकेई का प्राचीन कोप भवन मंदिर बनकर तैयार महंत बजरंगाचार्य महाराज अयोध्या धाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की जन्मस्थली अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा कराई जा रही राम मंदिर निर्माण के पास बना प्राचीन कैकेई कोप भवन मंदिर का अधिग्रहण करके बदले में ट्रस्ट द्वारा दिए गए दूसरे भूमि पर माता कैकेई का प्राचीन कोप भवन मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। प्राचीन कोप भवन मंदिर के वर्तमान महंत बजरंगाचार्य महाराज ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि अशर्फी भवन चौराहे से अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर से होकर जाने वाला मार्ग राम जन्मभूमि संपर्क जुड़े मार्ग पर ट्रस्ट द्वारा मिली जमीन पर मंदिर का निर्माण तीव्र गति से तैयार किया जा रहा है। जिसमें माता कैकेई के साथ-साथ अन्य विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर कोप भवन के प्राचीनतम पौराणिकता एवं इतिहासिक्ता एवं विशेष ध्यान रखा जाएगा। महंत बजरंगाचार्य महाराज ने बताया मंदिर निर्माण हेतु ट्रस्ट द्वारा 2023 में जमीन उपलब्ध कराई गई थी । जिस पर निर्माण कार्य जारी है 2024 के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मंदिर परिसर में गरीबों और बेसहारा लोगों राम भक्तों के साथ-साथ विद्यार्थी सेवा गौ सेवा मंदिर का सेवा बंदरों की सेवा निरंतर चलती रहेगी। पूर्व महंत के बताए व दिखाए मार्ग पर चलकर निरंतर संतों के सानिध्य में कार्य होता रहेगा।
