59 वां स्थापना समारोह मनाया गया

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज मंडल संरक्षा शिविर गोंडा में एआईजीसी का 59 वां स्थापना समारोह मनाया गया। आज के ही दिन 18 फरवरी 1966 को अत्तर सिंह आहूजा के द्वारा गार्ड कैटेगरी को पूर्णतया समर्पित एआईजीसी संगठन का स्थापना किया था जो वर्तमान में भारत में सभी 18 जोनो एवम 72 मंडलों में सक्रिय रूप से कार्यरत है। आज के समारोह के मुख्य अतिथि एआईजीसी के जोनल सेक्रेटरी शीतल प्रसाद रहे एवं एआईजीसी गोंडा शाखा के अध्यक्ष ओपी मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति रही। एआईजीसी गोंडा शाखा द्वारा किए कार्यों एवम उपलब्धियों की भी प्रशंशा की गई एवम सभी ट्रेन मैनेजरों से अपने अधिकारों को जानने और कर्तव्यों के पालन हेतु जानकारी साझा की गई। साथ साथ सभी ट्रेन मैनेजरों को संगठित होने के लिए अव्हवान किया गया। आज के समारोह में सत्येन्द्र त्रिपाठी, राणा प्रताप, शानू यादव, वीरेन्द्र प्रताप, सी एस चौरसिया, विपिन झा, कपिल वर्मा, अमनदीप, मेराज आलम, भुर सिंह मीणा, सर्वेंद्र कुमार, बीरेंद्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रामलखन, यू पी मंडल जी एवम अन्य ट्रेन मैनेजर उपस्थित रहे।