बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना तरबगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 66/24, धारा 379,411 भादवि से 02 चोरों अमरपाल व सुनील को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का दानपत्र बरामद किया गया। थाना तरबगंज क्षेत्र अन्तर्गत स्थित केवला सम्मय माता मंदिर में रखे दानपत्र को अभियुक्त अमरपाल व सुनील द्वारा चोरी किया गया था। वादी सत्यप्रकाश सिंह नि0 रानीपुर थाना तरबगंज की तहरीर पर थाना तरबगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। थाना तरबगंज पुलिस द्वारा उक्त दोनो चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का दानपत्र बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
