पुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्जनपदीय साॅल्वर सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी कर अपने स्थान पर साॅल्वर से पेपर दिलाने के आरोप में साॅल्वर/अभ्यर्थी सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।17 फरवरी 2024 को आवेदक डा0 श्री कृष्ण कुमार सिंह स्व0 देवनन्दन सिंह प्रधानाचार्य गांधी इण्टर कालेज नवाबगंज द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा द्वितीय पाली 15:00 बजे से 17:00 बजे की परीक्षा में गांधी इण्टर कालेज नवाबगंज गोण्डा के कक्षा सं-16 में परीक्षार्थी तन्मय सिंह पुत्र शिवरतन सिंह निवासी ग्राम बनकसिया, थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को परीक्षा में सम्मिलित होना था , लेकिन तन्मय सिंह द्वारा धोखाधड़ी व कूटरचना कर आपराधिक षडयन्त्र कर अपने स्थान पर दूसरे अज्ञात लडके को तन्मय सिंह बनाकर परीक्षा में सम्मिलित कराया। वादी की तहरीर पर थाना नवाबगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा विवेचना उ0नि0 मनीष कुमार को सुपुर्द की गयी थी। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 03 आरोपी अभियुक्तों तन्मय सिंह, हरिन्द कुमार व कुन्दन कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 स्विफ्ट डिजायर कार, 03 मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज व 5,000 रू0 नगद बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभ्यर्थी तन्मय सिंह व हरिन्द कुमार द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में बिहार राज्य के रहने वाले साॅल्वर कुन्दन कुमार को 06-06 लाख रूपये में अपने-अपने स्थान पर पेपर देने हेतु बुलाया गया था। दिनांक 17.02.2024 को गांधी इण्टर कालेज नवाबगंज में पुलिस भर्ती की द्वितीय पाली की परीक्षा में कुन्दन सिंह अभ्यर्थी तन्मय सिंह की जगह पेपर देने हेतु गया था तथा आज दिनांक 18.02.2024 को कुन्दन सिंह को अभ्यर्थी हरिन्द कुमार की जगह पेपर देने जाना था।