बदलता स्वरूप गोंडा। देहात कोतवाली के अंतर्गत पूरे तिवारी बाजार गांव में तालाब पाटने का मामला संज्ञान में आया है। कुछ रसूखदारों की मिली भगत से पूरे तिवारी बाजार गांव के तालाब को बालू द्वारा पाटा जा रहा हैं। जिसमें गांव के मवेशी व पशुपक्षी पानी पीते थे। जिनमें से एक तालाब को पहले ही पाट कर पूरी तरह से जमीन का रूप दिया जा चुका है। दूसरे तालाब पर भी नजर गड़ाये रसूखदारों ने पटाई कार्य आरम्भ कर दिया है। दबंगों द्वारा गांव वालों को जान माल की धमकी देने का मामला भी प्रकाश में आया है।
पूरे तिवारी गांव के घरों के पानी निकासी इसी तालाब में होता था। पटान को लेकर गांव का हर घर इस वक्त जलमग्न है। गांव वालों ने शासन, प्रशासन को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। गाँव मे रोष व्याप्त है। गाँव वालों का कहना है कि प्रशासन इस पर कब कार्यवाही करेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal