अधिवक्ता चंद्रभान यादव को प्रदेश सचिव बनाए पर अधिवक्ताओं ने व्यक्त की खुशी

अधिवक्ता साथियों के समाजवादी पार्टी से जुड़ने से सपा पार्टी होगी मजबूत – योगेंद्र प्रताप यादव

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने सहादतगंज अयोध्या निवासी अधिवक्ता हाई कोर्ट लखनऊ चन्द्रभान यादव को सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया है।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज जाफरी ने अधिवक्ता चंद्रभान यादव को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी। अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप यादव योगी ने कहा कि चंद्रभान यादव को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर अधिवक्ताओं मे खुशी की लहर है और बड़ी संख्या में अधिवक्ता साथी समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे जिसे समाजवादी पार्टी को आने वाले चुनाव में मजबूती मिलेगी। अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फैजाबाद जिले से लगातार काफी संख्या में अधिवक्ता साथियों को समाजवादी पार्टी में सम्मान मिल रहा है, निश्चित ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में केंद्र में पी डी ए की सरकार बनेगी। इस अवसर पर बधाई देने वालों में जितेंद्र प्रजापति, राकेश कुमार, प्रमोद यादव, रामरतन यादव, ओ पी राव, राजकुमार विजय कुमार यादव, गरिमा यादव, नेहा यादव, निगार फातिमा, अनिल कुमार, योगेंद्र प्रताप यादव योगी शशांक यादव आदि रहे।