बदलता स्वरूप गोण्डा। विकास खण्ड झंझरी के प्राथमिक विघालय परेडसरकार वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ग्राम प्रधान अनन्त प्रकाश शुक्ला व प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। विघालय की छात्रा वर्तिका, स्नेहा,विपुल,सार्थक,दिब्यांशी,अरबसिंह,ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत ,डांस आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। समारोह में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीना यादव ने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका अनामिका पाण्डेय, सीमा चौधरी,सुशीला यादव,नेहा तिवारी लवीशा धावरी,शिक्षा मित्र सुशीला यादव,प्रतिमा जयोति सिंह सहित गांव सम्मानित अभिभावक आरती, नीलम,चन्दावती,पूनम,शिवरात्री,रेखा,सावित्री,रवि,प्रमोद,भोलानाथ,पुष्पेंद्र सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे।
