देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध- विधायक
जिले में उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार है प्रतिबद्ध-जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग पर हो रहा है अग्रसर-पुलिस अधीक्षक
प्रदेश सरकार छोटे एवं मध्यम वर्ग के उद्यमियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने हेतु अनेक योजनाओं का कर रही संचालन-मुख्य विकास अधिकारी
श्रावस्ती। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के गरिमामयी उपस्थिति में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ से प्रदेश में स्थापित औद्योगिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारम्भ किया गया। 19 से 21 फरवरी, 2024 तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लगभग 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की करीब 14 हजार विकास परियोजनाओं की नींव रखी जाएगी। उक्त के क्रम में जनपद में रू0 832 करोड की लागत से कुल 38 औद्योगिक परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन माननीय विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी कृतिका शर्मा, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में द्वीप प्रज्वालित कर किया गया। इससे जिले के लगभग 3905 लोगांे को रोजगार सृजन हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को भी वर्चुअल माध्यम से देखा व सुना गया। इस दौरान विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत दर्जी ट्रेड के 05 लाभार्थियों को सिलाई मशीन किट प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमी एवं निर्यातकों के लिए उत्पादन योजनाओं सहित अनेक प्रकार की निर्यात प्रोत्साहन योजनाएं चलायी जा रही हैै। इसका सीधा फायदा उद्यमियों को मिलने से निवेश को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने में उद्यमियों की भूमिका अहम है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी गयी ओ0डी0ओ0पी0 योजना उद्यमियों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना से देश एवं जिले के तमाम उद्यमियों को लाभ मिला है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जिले के उद्यमियों को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं सम्बन्धित विभागों के माध्यम से दिया जा रहा है, ताकि वे बेहतर ढंग से अपने उद्यम की स्थापना कर अपना रोजगार चला सके। इससे जिले में असख्य लोगों को रोजी-रोजगार मुहैया हो सकेगा। उन्होने कहा कि जिले में उद्योग की अपार संभावनाएं है। यहां पर छोटे-छोटे उद्योग अपनाकर ही आगे बढ़ सकते है। इसके लिए सम्बन्धित विभाग उद्यम लगाने हेतु उद्यमियों को प्रेरित करें और जिले के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि आज मौके पर ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी के साक्षी बने है। उत्तर प्रदेश निरंतन प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। जनपद श्रावस्ती पूरे प्रदेश में बहुत छोटे स्तर पर अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता है। जिसके बावजूद भी आज बड़े पैमाने पर निवेश हेतु ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है, जो इस जनपद के लिए गर्व की बात है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार छोटे एवं मध्यम वर्ग के उद्यमियों को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने हेतु अनेक योजनाओं का संचालन कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से व्यवसाय हेतु ऋण वितरण कर लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार पूरा सहयोग कर रही है, ताकि वे रोजी-रोजगार अपनाकर आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र मित्रा, सहायक प्रबन्धक मनीष वर्मा, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता महामंत्री राजेश रस्तोगी, सहित महाविद्यालयों/तकनीकी विद्यालयों के छात्र/छात्राएं, जनपद के उद्यमीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।