बदलता स्वरूप गोण्डा। शिक्षा क्षेत्र परंडी कृपाल के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बिशनपुर बेरिया में बलरामपुर फाउंडेशन इकाई मैजापुर चीनी मिल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से विद्यालय में बच्चों के बैठने हेतु 100 नग बेंच डेक्स उपलब्ध कराई है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर उपलब्ध कराए गए 100 नग बेंच डेक्स को अचल संपत्ति रजिस्टर में दर्ज कर रख रखाव हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित करने की भी आग्रह किया गया है।फाउंडेशन इकाई द्वारा बताया गया कि जनहित कार्यों के लिए अति आवश्यक हैं।हमारी इकाई सामाजिक के उत्थान हेतु लगातार कार्य कर रही हैं।किए गए कार्य को देखते हुए जिले के अधिकारियों ने सराहना करते हुए कहा कि मैजापुर चीनी मिल प्रबंधक प्रशंसा का पात्र हैं। वहीं अपने विद्यालय में बेंच डेक्स पाकर नौनिहालों के खिल उठे चहरे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal