बदलता स्वरूप गोंडा। आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील होकर लिखित परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष, सी०सी०टी०वी० कैमरों व सुरक्षा व्यवस्था आदि को चेक किया गया। परीक्षा केन्द्रों पर लगे मजिस्ट्रेट, स्कूल के प्रधानाचार्य व पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण से वार्ता कर परीक्षा को सुचारू रूप से निर्विवाद, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
