छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-045/2024, धारा 354, 345(घ), 504, 506, 500 भादवि से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त किशन पुत्र नानबाबू निवासी पचरन पृथ्वीनाथ थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वादिनी द्वारा थाना खरगूपुर पर सूचना दिया कि विपक्षी मेरे गाँव का रहने वाला है पिछले कई महीनों मेरा पीछा करता था और मेरे साथ छेड़छाड़ भी करता था जिसका फोटो खीचकर मोबाइल में रख लिया था मेरी शादी 18.02.2024 को होने थी विपक्षी द्वारा उक्त फोटो मेरे होने वाले ससुराल वालो को भेज दिया जिससे मेरी शादी रूक गई। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खरगूपुर में मु0अ0सं0-045/2024, धारा 354, 345(घ), 504, 506, 500 भादवि बनाम किशन आदि 03 नफर अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 22.02.2024 को थाना खरगूपुर की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त किशन पुत्र नानबाबू निवासी पचरन पृथ्वीनाथ थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को थाना खरगूपुर पुलिस के अथक प्रयास से उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।