बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार नवजात शिशुओं/बच्चों/गर्भवती/धात्री महिलाओं को स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिबद्ध है, इसी उद्देश्य से आई0सी0डी0एस0 विभाग द्वारा तमाम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे गर्भवती महिलाओं की बेहतर ढंग से देखभाल कर उन्हें स्वस्थ्य बनाया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हॉट कुक्कड मील योजना का संचालन शत-प्रतिशत केन्द्रों पर कराया जाए, जिससे शत-प्रतिशत बच्चों को गर्म भोजन प्राप्त हो सके। उन्होने पोषण टैªकर ऐप पर बच्चों की ग्रोथ मॉनटरिंग, टी0एच0आर0 फीडिंग, डोर-टू-डोर भ्रमण, आधार वेरिफिकेशन तथा ई-कवच ऐप पर सैम बच्चों के मैनजमेन्ट, सैम से मैम एवं सैम से सामान्य कटेगरी में सुधरीकृत बच्चों, ई-कवच पर समस्त बच्चों के फालोअप तथा ग्रोथ प्रबंधन के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 दास सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीगण उपस्थित रहे।
