प्रत्येक महिला को होना पड़ेगा स्वास्थय के प्रति जागरूक, तभी बच्चे होंगे स्वस्थ – विजय कुमार

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप मयाबाजार , अयोध्या l जागरण पहल संस्था द्वारा डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गांव – गांव घर- घर जाकर जागरूक करने के उद्देश्य से मया ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालपुर के मजरे दलेल का पूरा के जागरूकता अभियान चलाया गया l जिसमें 20 सेकेंड हाथ धोने के तरीके को डेमो के माध्यम से समझाया गया l जिसमें बी0सी0 विजय कुमार ने WHO के सात सूत्रों पर विस्तार से बताया l मया ब्लॉक के ग्राम पंचायत पंचायत लालपुर के मजरे दलेल का पूरा में 25 गुलाबी दीदी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में बी0सी0 विजय कुमार द्वारा महिलाओ को स्वच्छता और डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम पर बताया गया जिसमें 0 से 05 साल के बच्चो में होने वाली दस्त से बचाव रोटावायरस टीकाकरण पर जानकारी दिया गया l मया ब्लॉक बी0 सी0 विजय कुमार ने महिलाओ को स्वच्छता और साफ सफाई की शपथ दिलाई गई l जिसमें 800 से 1000 गुलाबी दीदी को स्वास्थय के प्रति सभी को जागरूक करने की सपथ दिलाई गई l एल जी डी सरिता द्वारा डायरिया (दस्त) के प्रति सभी को सचेत रहने की जरूरत बताई और 25 गुलाबी दीदी महिलाओ को जागरण पहल संस्था की तरफ से आई ई0 सी0 बुक सार्टिफिकेट कैप आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर सरोज मौर्या, सीमा मौर्या, मालती मौर्या, रानी मौर्या, अनीता मौर्या, संगीता मौर्या, मेहरुन निशा, गुलप्शा बानो, आँचल मौर्या, शिखा मौर्या, प्रिंसि, शिखा, चादनी, अनामिका, अंशु , गायत्री मौर्या, अंजू, मंजू मौर्या, संजू, पुष्पा मौर्या, सारिका मौर्या, तहसीन, नेहा, नीरज मौर्या, चंद्रिका मौर्या, खुशी मौर्या, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे l