ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज के स्मृति में पांच दिवसीय जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 23 को होगा वृहद भण्डारा

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रमोदवन स्थितश्री जानकी निवास मन्दिर में ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज जी के स्मृति में उनके जीवनकाल में लिए गए संकल्प के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए महन्थ राघुवेन्द्र दास महराज के द्वारा श्री जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय समारोह 19 फरवरी से अनवरत चल रहा है जिसमे वैदिक विद्वानों के द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है जानकी निवास मंदिर के सरब्राहकार महन्थ सुदामा दास ब्रह्मर्षिनिमिया जी महाराज के शिष्य गण महन्थ सुशील दास जी गोरखपुर महन्थ रामेश्वर दास श्री गंगा नगर व मदन मोहन दास माधव दास मिर्ची बाबा परमेश्वर दास राम कुमार दास बालक दास गृहस्थ शिष्यों में अरुण कुमार त्रिपाठी वाराणसी काशी राजेश त्रिपाठी मेंग सोनी शकुंतला सोनी सुमन इंद्रा कुसुम सोनी अजमेर आदि के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर रहे है 23 फरवरी को अयोध्या के समस्त सन्तों व श्रीमहन्थों का वृहद भण्डारा होगा उक्त जानकारी जानकी निवास मंदिर के ब्रम्हलिन महन्थ निमिया महाराज के शिष्य महन्त राघवेंद्र दास महराज ने दी।