महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या धाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में वासुदेव घाट स्थित विश्व विराट विजय राघव मंदिर में फागुन माह के शुभ अवसर पर भगवान विश्व विराट विजय राघव मंदिर में भगवान का प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । सुंदरकांड राम कथा व प्रवचन के माध्यम से भक्तों हो रहे हैं भाव विभोर, भगवान विश्व विराट विजय राघव भगवान की प्रतिष्ठा भगवान की प्रतिमा का दर्शन कर पूजन कर हरियाणा से पधारे भक्त गण हो रहे हैं भाव विभोर, महंत विश्व विराट विजय राघव मंदिर के महंत नरसिंह दास के द्वारा विश्व कल्याण हेतु प्रतिदिन भोजन , प्रसाद , गरीबों की सेवा भक्तों को प्रसाद इत्यादि वितरण विगत 2008 से चलाया जा रहा है । महंत नरसिंह दास ने कहा कि विश्व विजय राघव विराट मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद इस नगरी का कायाकल्प हो गया । राम मंदिर निर्माण का फैसला आया और मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया । विश्व विराट विजय राघव मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महावीर दास ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया हमारे विश्व विराट विजय राघव मंदिर में जिस रूप में जिस स्वरुप में माता कौशल्या को विश्व विराट के रूप में दर्शन दिया था । उसी रूप में विश्व विराट विजय राघव मंदिर भगवान, विजय विश्व विराट रूप में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा 2008 में हुआ था इस अवसर पर 17वां प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देश व विदेश से पधारे भक्तगण सुंदरकांड का पाठ नित्य सरजू स्नान, दर्शन पूजन कर , भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हो रहे हैं । विश्व विराट विजय राघव मंदिर में भक्तों को भोजन प्रसाद विगत कई वर्षों से वितरण किया जा रहा है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा महोत्सव में अयोध्या के संतों महंतों का विशेष सहयोग मान सम्मान किया जाएगा।
