महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अम्बेडकर नगर। नशा सभ्य और उन्नत समाज के लिए कलंक है जो एक स्वस्थ मनुष्य को धीरे-धीरे अपनी चपेट में लेता चला जाता है नशा से व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है जिससे उसके द्वारा ऐसे भी कार्य कर दिए जाते हैं जो उसे तथा समाज एवं संस्कृति को प्रभावित करते हैं l उक्त बाते डॉ0 अश्वनी कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य क्रम के दौरान कही। श्री कुमार ने कहा की नशा आज के समाज के लिए अभिशाप हो गया है l इस समस्या को समाज से मिटाने हेतु आज दिनाँक 14/03/2024 दिन बृहस्पतिवार को माँ तिलेसरा देवी पी0 जी0 कॉलेज भसड़ा टांडा अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के स्वयं सेवक/ सेविकाओं ने कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 शिवानी श्रीवास्तव( प्रथम इकाई)डॉ0 अभिषेक पांडेय (द्वितीय इकाई),डॉ0मालती राजभर,श्रीमती चंद्रकला,श्रीमती ममता के निर्देशन व देख-रेख में रैली निकाल कर ग्राम वासियों से संपर्क साधा और लोगों को समझाने का प्रयास किया कि आप लोग नशा को त्याग दें। साथ ही महिला शिक्षा एवं नैतिक विकास पर भी विचार विमर्श किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक/स्वयंसेविकाओं ने अपने बौद्धिक सत्र में बी.एड् विभागाध्यक्ष डॉ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता और श्री अभिषेक राजभर, श्री रामजी प्रजापति, श्री इंद्रेश कुमार, सुश्री एकता सिंह ,श्रीमती आशा मौर्या आदि प्राध्यापक /प्राध्यापिकाओं एवं स्वयंसेवक / स्वयंसेविका अंजू, अनामिका, शिखा, ज्योति, प्रीति, बबीता, प्रिया पाटिल, साक्षी, गरिमा, नीलम चौरसिया, आभा, सोनम, महक, शालू, आदि की उपस्थिति में साइबर क्राइम पर एक परिचर्चा हुई।
