नगर संवाददाता विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की नगरी दर्शन के लिए नीलम पाठक पत्नी विनोद पाठक पता ग्राम व थाना सिगरापुर जनपद बहराइच की रहनी वाली है। जो स्नान के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह गिर गयी व बेहोश हो गयी। जिन्हें जल पुलिस व एसडीआरएफ के जो ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों ने देखा वह तुरंत पहुंचकर उस महिला को उठाकर चौकी पर लिटाया और 108 एंबुलेंस के द्वारा श्री राम चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा। जहां पर उस महिला का तत्काल इलाज करवाया। उपचार के बाद जिसकी हालत में सुधार दिख रहा था। इस महत्वपूर्ण कार्य करने में जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानंद यादव,कांस्टेबल कमरुद्दीन खान, कांस्टेबल पंकज पाल व एसडीआरएफ के एस आई राम प्रकाश राय,कांस्टेबल मोहित कुमार,कांस्टेबल संजय कुमार,कांस्टेबल धर्म प्रकाश शुक्ला व स्थानीय नाविक अन्नू माझी,जगतपाल माझी,आकाश माझी का बड़ा ही योगदान रहा। व परिवार वालों ने पहुंचकर जल पुलिस व एसडीआरएफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
