नाबालिक लड़की के साथ दुराचार करने वालागिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 39/2024, धारा 363, 376(2)N भादवि व 5(L)(J2)/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोनू उर्फ मुकद्दर पुत्र हसमत अली निवासी लोहराजोत गिर्द गोण्डा थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को थाना कोतवाली नगर पुलिस के प्रयास से गोण्डा फैजाबाद रोड के हड्डी मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पीड़िता की मां द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि मेरी लड़की खेत में घास काटने गयी थी विपक्षी द्वारा मेरी लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले गये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 39/2024, धारा 366 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 15.03.2024 को थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत वांछित अभियुक्त 01. मोनू उर्फ मुकद्दर पुत्र हसमत अली को थाना कोतवाली नगर पुलिस के अथक प्रयास से गोण्डा फैजाबाद रोड़ के हड्डी मिल के पास थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। पीडिंता के वयान के आधार पर अभियोग में धारा 376(2)N भादवि व 5(L)(J2)/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।