बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोंडा। अधिकारियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी किया। प्रकरण जनपद गोंडा के तहसील कर्नलगंज से जुडा है। सोमवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम व नायब तहसीलदार पर अपने अधिवक्ता साथी के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए तहसील परिसर में प्रदर्शन करके जमकर नारे बाजी किया। उसके बाद समूह के साथ पहुंचकर अधिवक्ता राकेश कुमार तिवारी ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है की एक विवादित मामले में नायब तसहसीलदार द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत करने वह उपजिलाधिकारी के पास गए थे, जहां नायबतहसीलदार भी मौजूद थे। शिकायत करने पर दोनों अधिकारी भला बुरा कह कर उन्हें अपमानित करने लगे। सूचना पाकर तहसील बारएसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य अधिवक्ता पहुंच गए। और अधिकारीयों को सालीनता बरतने सहित अन्य सुझाव देने लगे। जिस पर उत्तेजित होकर दोनों अधिकारी अधिवक्ताओं को अपशब्द कहकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए अपने चैम्बर से भगाने लगे। राकेश कुमार तिवारी सहित तहसील के अधिवक्ताओं ने अधिकारीयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया की तहरीर मिली है। नायब तहसीलदार परसपुर जयशंकर सिंह से वार्ता करने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने फोन रिसीब नही किया। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया की मेरे चैबर में अधिवक्ताओं द्वारा नायब तहसील के साथ अभद्रता किया गया है। जिसके संबंध में नायब तहसील द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। कितने लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो रहा है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
